वाराणसी। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी के जन्मदिन (20 जुलाई) के निमित्त रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति द्वारा विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी 60 दिनों तक चलनेवाले वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ हो चुका है। चंदौली जनपद के ब्लॉक चहनिया स्थित महुअर कला गांव में वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समिति मार्गदर्शक विधायक सुशील सिंह, संरक्षक राहुल तिवारी, मार्गदर्शक शशिपाल सिंह उर्फ घूरा सिंह, प्रदेश अध्यक्ष संदीप सिंह फ़ौजी ,बब्बू सिंह प्रधान बृजेश बारी, डब्लू समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।संस्था के सचिव मृत्युंजय सिंह दीपू ने बताया कि शिक्षासम्राट पंडित लल्लन तिवारी के जन्मदिन के उपलक्ष में 60 दिनों तक चलने वाला वृक्षारोपण अभियान पिछले वर्षों की तरह उत्तर भारत के कई राज्यों में चलाया जाएगा । संस्था द्वारा वर्ष 2017 से लल्लन तिवारी के जन्मदिन के उपलक्ष में वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत अब तक 19,535 पेड़ लगाये जा चुके हैं।
0 Comments