सांसद डॉ. सावरा और विधायक राजन नाईक के प्रयासों को मिली सफलता
वसई। वसई-विरार महानगरपालिका क्षेत्र में बढ़ते यातायात जाम से नागरिकों को राहत दिलाने के लिए रेलवे मार्गों पर प्रस्तावित चार उड़ानपुलों की संकल्पना योजना (जनरल डिझाइन) को रेलवे प्रशासन ने मंजूरी दे दी है।
इन पुलों का निर्माण उमेळमान, अलकापुरी, ओसवाल नगरी और विराट नगर में किया जाएगा। इन पुलों को स्वीकृति दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉ. हेमंत सवरा और विधायक राजन नाईक ने लगातार रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से पत्राचार और संवाद के माध्यम से प्रयास किए थे। अब रेलवे द्वारा इस संदर्भ में महानगरपालिका को अधिकृत पत्र भेजा गया है।
वसई-विरार क्षेत्र की जनसंख्या 25 लाख के आसपास पहुँच चुकी है। पूर्व और पश्चिम दिशाओं के बीच आवागमन करने वाले नागरिकों को अक्सर गंभीर यातायात जाम का सामना करना पड़ता था। कई बार उन्हें लंबा रास्ता तय करना पड़ता, जिससे समय और पैसे की बर्बादी होती थी। इस पृष्ठभूमि में, मनपा प्रशासन ने चार स्थानों के लिए रेलवे उड़ानपुलों की प्राथमिक रूपरेखा तैयार कर रेलवे के अभियांत्रिकी विभाग को भेजी थी। पहले इस पर स्वीकृति नहीं मिल पा रही थी। इस प्रस्ताव को स्वीकृत करवाने के लिए सांसद डॉ. सवरा और विधायक नाईक ने न केवल रेलवे मंत्री को पत्र भेजा बल्कि पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से भी व्यक्तिगत मुलाकात की।
इन चार उड़ानपुलों के स्थान इस प्रकार हैं :
नायगांव से वसई रोड के बीच – उमेळमान
वसई रोड से नालासोपारा के बीच – अलकापुरी
नालासोपारा से विरार के बीच – ओसवाल नगरी व विराट नगर, इन स्थानों पर पुल निर्माण की पुरज़ोर मांग रखी गई थी, जो अब पूरी हो चुकी है।
पश्चिम रेलवे के डिवीजनल इंजीनियर (ब्रिजेस) राहुल चौधरी ने वसई-विरार मनपा के कार्यकारी अभियंता को पत्र भेजकर इस स्वीकृति की जानकारी दी है।
इस डिझाइन की मंजूरी के लिए सांसद डॉ. हेमंत सवरा और विधायक राजन नाईक ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। विधायक नाईक ने कहा कि अब अगले चरण में भूसंपादन की प्रक्रिया को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे।
जाम से मिलेगी राहत – यात्री लेंगे चैन की सांस
नायगांव से विरार के बीच उमेलमान, अलकापुरी, ओसवाल नगरी और विराट नगर में बनने वाले इन चार उड़ानपुलों से लाखों नागरिकों को यातायात जाम से राहत मिलेगी। साथ ही पूर्व और पश्चिम के बीच आवागमन भी सुगम, तेज और व्यवस्थित होगा।
0 Comments