बीएलओ ड्यूटी के विरोध में शिक्षकों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा



जौनपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ 1160 के प्रदेशीय महामंत्री तथा जिलाध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में शिक्षकों ने बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) ड्यूटी के विरोध में जिलाधिकारी को संबोधित कर ज्ञापन सौंपा I इस अवसर पर शिक्षकों ने बी.एल.ओ. ड्यूटी को लेकर असहमति जतायी एवं रोष प्रकट किया I जिला अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि यदि शिक्षक बी.एल.ओ. ड्यूटी करेंगे तो छात्रों के शैक्षिक हित प्रभावित होंगे एवं निपुण लक्ष्य हासिल करने में कठिनाई आयेगी I इस अवसर पर जिला मंत्री डॉ. भानु प्रताप राव, जिला उपाध्यक्ष तथा खुटहन अध्यक्ष प्रमोद यादव, विशिष्ट बी.टी.सी. एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह, विनोद यादव, बीरेन्द्र, अनुराग, कृष्णन, विनोद सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे I

Post a Comment

0 Comments