भदोही। ग्राम सागर रायपुर (दऊ चौक), जनपद भदोही में उमंग आर्मी (NGO) के मुख्य कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष शिव कुमार पांडेय ने संगठन के उद्देश्यों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उमंग आर्मी शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के प्रशिक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्य करेगी।
उद्घाटन कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी सुभाषित तिवारी, आशीष पांडेय, शिव प्रकाश पांडेय, पवन पांडेय सहित क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने संस्था की इस पहल की सराहना की और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
0 Comments