वसई। जीवदानी विद्यावर्धिनी हिंदी हाईस्कूल विरार पूर्व में गणेश चतुर्थी के अवसर पर बच्चों द्वारा गणेश मूर्ति बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रमुख अतिथि के रूप में उपेंद्र राय पूर्व कार्यध्यक्ष, शिक्षक सेना मुंबई ने हिस्सा लिया। इससे बच्चों को न केवल गणेश चतुर्थी के महत्व के बारे में जानने का अवसर मिला, बल्कि उनकी रचनात्मकता और कला कौशल को भी विकसित करने का मौका मिला। बच्चों का उत्साह देखकर मन गदगद हो गया। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार जैसे ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिए गए। उपेंद्र राय ने अपने वक्तव्य में कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओ के आयोजन से बच्चों को न केवल गणेश चतुर्थी के बारे में जानने का अवसर मिलेगा, बल्कि उनकी रचनात्मकता और आत्मविश्वास को भी बढ़ावा मिलेगा। विद्यालय के संस्थापक उमाशंकर पांडेय , प्रधानाचार्य डाक्टर शशिकांत पाण्डेय , प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तरीका विमल शुक्ला ने बच्चों को संबोधित किया तथा विद्यालय परिवार का इस सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।
0 Comments