प्रतापगढ़ । जनपद के नगर पंचायत रामगंज स्थित पार्क परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में शस्त्र पूजन कार्यक्रम राकेश कुमार सिंह चेयरमैन रामगंज की अध्यक्षता में भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रामगंज चौकी इंचार्ज गिरजा शंकर यादव पुलिस बल के साथ पद संचलन मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था में सक्रिय नज़र आए।
शताब्दी वर्ष के इस अवसर पर भव्य पद संचलन भी निकाला गया, जो नगर पंचायत रामगंज कार्यलय के सामने स्थित पार्क से शुरू होकर रामगंज बाजार की गलियों,से होते हुए पुनः पार्क परिसर पर सम्पन्न हुआ।
इस ऐतिहासिक आयोजन में विभाग कार्यवाह हरीश जी, खंड संघ चालक जनार्दन जी , खंड कार्यवाह पुनीत जी , रामउजागिर सिंहजी, व्यवस्था प्रमुख प्यारेलाल जी , विभाग मंत्री (विश्व हिंदू परिषद) रवि सेन जी,लक्ष्मी सेठ, हरिकेश पाण्डेय जी वतन तिवारीजी, पवन, सभासद प्रशांत जायसवाल, प्रशांत श्रीवास्तव, सूरज सिंह, सुभाष सिंह, मोहन सिंह, अरुण प्रताप सिंह, बंटी सिंह, सुधा शंकर, गुड्डू, विजय, माता प्रसाद, दूधनाथ,सहित समस्त खंड कार्यकारिणी व स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान वातावरण पारंपरिक वंदनाओं और राष्ट्रभावना से ओतप्रोत रहा। सभी उपस्थित जनों ने समाज में एकता, अनुशासन, और देशभक्ति के भाव को और प्रबल करने का संकल्प लिया।
0 Comments