ठाणे। भारतीय रबड़ सामग्री अनुसंधान संस्थान, ठाणे ने,स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्थानीय नागरिकों के सहयोग से विभिन्न स्वच्छता एवं जनस्वास्थ्य गतिविधियों का आयोजन किया।
पखवाड़े के दौरान संस्थान द्वारा रायलादेवी झील विसर्जन घाट एवं पार्किंग स्थल, एमआईडीसी कॉलोनी (वागले एस्टेट) के समीप, तथा कनीफनाथ मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाए गए। “एक दिन-एक घंटा-एक साथ” अभियान के अंतर्गत कर्मचारियों व स्थानीय लोगों ने मिलकर झील पार्किंग स्थल पर स्वच्छता कार्य किया। इन अभियानों के दौरान कुल 1.5 टन पुनर्चक्रण योग्य कचरा एकत्र कर उसका उचित निस्तारण किया गया ।
इसके अतिरिक्त, सफाई मित्रों एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए संस्थान ने आरोग्य शिविर का भी आयोजन किया, जिसमें कुल 93 कर्मचारियों ने भाग लिया।
0 Comments