ठाणे । जनपद में विगत तीन दशकों से अनवरत सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा कर रही संस्था संगीत साहित्य मंच विगत कुछ वर्षों से साहित्य के क्षेत्र में कार्य करते हुए 125 वीं काव्यगोष्ठी रविवार 16 नवंबर 2025 को आनलाइन रख कर किर्तिमान स्थापित किया है। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ विधु भूषण त्रिवेदी (विद्या वाचस्पति) ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप उपस्थित थे।मंच का खूबसूरत संचालन शिक्षाविद उमेशचंद्र मिश्र प्रभाकर ने किया तथा आभार सह संयोजक सदाशिव चतुर्वेदी मधुर ने किया। उपस्थित साहित्यकारों में गीतकार अरुण मिश्र अनुरागी, संयोजक रामजीत गुप्ता, कवियत्री किरण तिवारी,डॉ शारदा प्रसाद दुबे शरदचन्द्र,सदाशिव चतुर्वेदी मधुर के साथ कार्यक्रम अध्यक्ष,मुख्य अतिथि एवं संचालक उपस्थिति देते हुए खूबसूरत गीत, ग़ज़ल, छंद से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।अध्यक्षता कर रहे विधु भूषण त्रिवेदी ने सभी की रचनाओं की तारीफ किया तथा मधुर स्वर में काव्यपाठ हेतु किरण तिवारी को 501 रुपए पारितोषिक देकर प्रोत्साहित किया।
0 Comments