शांताराम बापूजी जाधव की शोकसभा



विरार : आगाशी-विरार-अर्नाळा शिक्षण संस्था, आगाशी के सम्माननीय उपाध्यक्ष एवं विश्वस्त तथा कांग्रेस भवन व अण्णासाहेब वर्तक सभागृह ट्रस्ट, वसई के विश्वस्त शांताराम बापूजी जाधव की स्मृति में आगामी बुधवार ५ नवंबर २०२५ को सायं ५-०० बजे शोकसभा का आयोजन किया गया है। यह सभा अण्णासाहेब वर्तक सभागृह ट्रस्ट, पारनाका, वसई में होगी।
यह आयोजन वसई विरार शहर जिला कांग्रेस कमिटी एवं अण्णासाहेब वर्तक सभागृह ट्रस्ट की ओर से किया गया है। इस शोकसभा में वसई के सभी नागरिक उपस्थित रहकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें, ऐसी विनंती अण्णासाहेब वर्तक सभागृह ट्रस्ट, वसई के विश्वस्त एवं अध्यक्ष विकास वर्तक तथा वसई विरार शहर जिला कांग्रेस कमिटी के जिल्हाध्यक्ष ओनील आल्मेडा ने की है।

Post a Comment

0 Comments