मुंबई,। मुंबई की प्रमुख सामाजिक और साहित्यिक संस्था "श्री बीरेंद्र शाह फाउंडेशन" द्वारा प्रकाशित की जाने वाली प्रमुख साहित्यिक पत्रिका "विरासत" की प्रथम वार्षिकी एवं नवीन अंक के विमोचन के अवसर पर शनिवार, 20 दिसम्बर, 2025 को भव्य साहित्यिक और सांस्कृतिक समारोह का आयोजन रखा गया है।
यह जानकारी देते हुए "श्री बीरेंद्र शाह फाउंडेशन" की अध्यक्षा और "विरासत" पत्रिका की प्रधान सम्पादक श्रीमती रागिनी शाह ने बताया कि यह सुरुचिपूर्ण समारोह शनिवार, 20 दिसम्बर, 2025 को शाम 4 से 7 बजे तक ठाणे के डॉ. काशिनाथ घाणेकर नाट्य गृह के मिनी हॉल में रखा गया है, जिसमें "विरासत" पत्रिका के नवीन अंक के विमोचन के अलावा भक्ति रस पर आधारित नृत्य नाटिका, समूह नृत्य गान तथा इन्द्रधनुषी कवि सम्मेलन का आयोजन भी रखा गया है। इस समारोह में विशेष अतिथियों के रूप में वरिष्ठ राजनेता और समाजसेवी संजय केळकर, एडवोकेट संदीप लेले, एडवोकेट निरंजन डावखरे, एडवोकेट श्रीमती माधवी ताई नाईक और श्रीमती श्वेता शालिनी उपस्थित रहेंगे, जबकि समारोह की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध गीतकार तथा मीडिया एवं जनसम्पर्क सलाहकार गजानन महतपुरकर करेंगे। कवि सम्मेलन में नवीन चतुर्वेदी, डॉ. दयानंद तिवारी, डॉ. कृपाशंकर मिश्र, ओमप्रकाश तिवारी, आनंद सिंह, अरुण शेखर, मदन गोपाल अकिंचन, नीता वाजपेयी, अलका पांडेय और डॉ. कनकलता तिवारी सहित मुंबई के विभिन्न प्रमुख रचनाकार अपना काव्य पाठ करेंगे।
0 Comments