मुंबई । महानगर के चर्चगेट ओवल ग्राउंड में रविवार 19 दिसम्बर 2025 से चल रहे एमसीए सीनियर कॉलेज टूर्नामेंट में गुरु नानक डिग्री कॉलेज बॉयज़ क्रिकेट टीम ने सेठ एलयू ज़वेरी कॉलेज,अंधेरी के खिलाफ मैच हुआ।पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुरु नानक डिग्री कॉलेज क्रिकेट टीम ने 153 रन बनाए, जिसमें अनीश गुप्ता ने 53 रन का योगदान दिया। यश बोरा ने 5 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट लिए। बॉयज एवं गर्ल्स क्रिकेट टीमों के कोच सुजीत सिन्हा ने बताया कि इस समय हमारे जितने खिलाड़ी हैं सभी अपने-अपने 100 % योगदान दे रहे हैं और क्रिकेट के नियमों के अनुसार सभी खिलाड़ी अपनी अपनी भूमिका निभाते हुए अच्छा प्रदर्शन करके बहुत सी टीमों के साथ खेलते हुए अपनी जीत दर्ज कर रहे हैं। सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे और मेहनत परिश्रम करने पर ध्यान आकर्षित किया।
0 Comments