समाजसेवी पंकज मिश्र द्वारा हजारों जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल



रानीगंज।विगत बीस वर्षों से लगातार चल रहा कंबल वितरण कार्यक्रम इस वर्ष भी ठंड के मौसम में प्रारंभ हो गया। रविवार को श्री रामजानकी सेवा समिति एवं संवेदना फाउंडेशन के अध्यक्ष पंकज मिश्र द्वारा क्षेत्र के हजारों जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। यह आयोजन पृथ्वीगंज बाजार में संपन्न हुआ, जिसमें पृथ्वीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से चिन्हित लाभार्थी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर पंकज मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि पूज्य पिता जी की पुण्य स्मृति में यह सेवा कार्य वर्ष 2004 से निरंतर चलता आ रहा है। कंबल वितरण केवल एक माध्यम है, जिससे वे समाज के लोगों से जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि वे यहां केवल लोगों का आशीर्वाद लेने आए हैं और समाज के हित में जहां भी आवश्यकता होगी, सदैव साथ खड़े रहेंगे। अंत में उन्होंने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को शशि मिश्र, एडवोकेट राजन मिश्रा, विष्णु सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अवनीश पांडेय ‘सूरज’ ने किया। इस दौरान भास्कर प्रसाद पांडेय, आलोक सिंह, सभासद प्रकाश चंद्र तिवारी, सुरेश पटेल, अमन पाल, प्रमोद शर्मा, अनुज मिश्र सहित नगर पंचायत के कई सभासद एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments