सिकन्दरा सामुदायिक अस्पताल को मिली एम्बुलेंस |Khabare Purvanchal

दौसा : मंत्री ममता भूपेश के द्वारा जन सेवा हेतु सिकन्दरा सामुदायिक अस्पताल को एंबुलेंस भेंट की। इस दौरान रामजीलाल ओढ जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी दौसा, खैराती लाल सैनी महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी दौसा व MRS सदस्य,अस्पताल प्रभारी डां इन्द्रजीत नरूका ,बाबू लाल पटेलवाला MRS सदस्य, रामोतार सैनी सरपंच सिकन्दरा सहित अस्पताल स्टाफ व जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments