जौनपुर: विश्वव्यापी कोरोना महामारी से पूरे देश में हाहाकार मची हुई है। लोग डरे हुए हैं, लोग अपने परिजनों को अपने सामने मरते हुए देख रहे हैं। किसी को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है, किसी को ब्लड नहीं मिल पा रहा है। अगर बेड मिल जा रहा है तो ऑक्सीजन या दवाइयां नहीं मिल पा रही है। इस पूरे महामारी के दौरान लोग एक दूसरे की हर संभव मदद कर रहे हैं। इसी कड़ी में बांदा जिले के गांव पचनेही निवासी सीनियर आईपीएस अधिकारी श्री राजा बाबू सिंह जो कि इस समय सीमा सुरक्षा बल में प्रतिनियुक्ति पर मणिपुर में तैनात है। हमेशा अपने सामाजिक कार्यों के लिए बुंदेलखंड के लोगों के दिलों में राज करते हैं। भला इस महामारी में वह अपने यहां के लोगों को कैसे अकेला छोड़ दें।
उन्होंने मणिपुर में रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने यहां के लोगों को हर संभव मदद दिला रहे है। चाहे देश के बड़े-बड़े अस्पतालों जैसे दिल्ली, ग्वालियर,कानपुर,लखनऊ भोपाल आदि में मरीज के भर्ती होने से लेकर ऑक्सीजन और दवाइयां उपलब्ध करवाना, हर संभव मदद कर रहे है। श्री सिंह बताते हैं कि संकट की घड़ी में मैंने बहुत से दोस्तों और चाहने वालों को खोया है। इस दर्द का एहसास मुझे भी है।बांदा जिले के ही गांव जौहरपुर निवासी श्री अखिलेश सिंह जो इस समय CISF में उपनिरीक्षक के पद पर मुंबई में तैनात है। उन्होंने लोगों की मदद के लिए सोशल मीडिया को अपना हथियार बनाया है। सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले श्री अखिलेश सिंह कहते हैं अगर किसी पीड़ित ने उनको किसी भी शहर जैसे भोपाल गुड़गांव,आगरा, दिल्ली, प्रयागराज, मुम्बई आदि से मदद मांगी है तो मैंने अपने सीनियर्स और दोस्तों की सहायता से हर एक संभव मदद पहुंचाई है। इस तरह के सामाजिक कार्यों की प्रेरणा उन्होंने श्री राजा बाबू सिंह आईपीएस व उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर निवासी श्री शिशिर कुमार सिंह सदस्य, सलाहकार समिति पूर्वोत्तर रेलवे, रेल मंत्रालय भारत सरकार से ली है। वे आगे बताते बताते हैं कि श्री शिशिर कुमार सिंह इस समय लोगों की हर एक संभव मदद पहुंचा रहे हैं। बताते हैं कि अगर मैंने उनको रात में भी फोन किया है और किसी पीड़ित की भर्ती के लिए आग्रह किया है तो उन्होंने रात में ही भर्ती करवाया है और हर एक संभव मदद पहुंचाई है मैं उनको इस नेक कार्य के लिए तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।
0 Comments