धर्म की रक्षा के लिए होता है भगवान का अवतार –पं. धर्मराज तिवारी | Khabare Purvanchal

बदलापुर: स्थानीय क्षेत्र के महमदपुर गुलरा गाँव मे भगवती प्रसाद पान्डेय के आवास पर चल रहे श्री मद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवे दिन व्यासपीठ पद पर आसीन प्रख्यात कथावाचक धर्मराज तिवारी जी महाराज ने कहा कि धरती पर अधर्मियों का नाश करके धर्म की रक्षा करने के लिए भगवान को धरा पर अवतरित होना ही पड़ता है । श्री कृष्ण की लीलाओं का वृतांत सुनाते हुए कहते है कि अपनी लीलाओं की वजह से ही श्री कृष्ण का एक नाम लीलाधर पड़ा । अपने बाल्यकाल मे ही अनेक पापियों का वध करके पृथ्वी को पाप के भार से हल्का किए । इस अवसर पर पन्डित राम प्यारे जी महाराज, नन्हे जी महाराज, सोनू जी महाराज, आनन्द जी महाराज, अनिल पान्डेय, काली प्रसाद पान्डेय, विपिन पान्डेय, विनय, सिंटू,तुफानी दूबे, प्रवेश पान्डेय, राजन , कैलाश पान्डेय, मयाशंकर तिवारी, विकास, नन्दलाल नाविक, अजीत सिंह आदि उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments