मुंबई/लखनऊ : प्रधानी चुनाव को लेकर जिस तरह से गांवों में नफरत ,तनाव ,ईर्ष्या ,जलन गुटबंदी, मारपीट ,खून खराबा आदि की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है, उसे देखते हुए पूर्वांचल विकास परिवार के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष आरजू बरनवाल ने उत्तर प्रदेश सरकार से प्रधानी चुनाव के तरीकों में बदलाव लाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रधानी चुनाव के चलते जिस तरह से गांव की समरसता, भाईचारा ,प्रेम ,सद्भावना ,एक दूसरे को सहयोग करने की भावना आदि का गंभीर रूप से हनन हो रहा है, उसे देखते हुए इस मुद्दे पर गंभीरता पूर्वक विचार करना होगा। आरजू बरनवाल ने कहा कि प्रधानी का चुनाव बीतने के बाद भी गावों की जो हालात हैं, वह चिंताजनक है।
हमारे कम पढ़े लिखे पूर्वजों ने जिस तरह से गांवों की पारंपरिक संस्कृति और सद्भावना को जिंदा रखा था, आज वर्तमान में अधिक पढ़ी लिखी ,पीढ़ी होने के बावजूद, गांवों से खुशबू गायब हो रही है। राजनीतिक पार्टियां अपने स्वार्थ के लिए लोगों के बीच धार्मिक तथा जातिगत नफरत फैलाती रही हैं। चुनाव बीत जाने के बावजूद दिग्भ्रमित युवा पीढ़ी उनके फैलाए जाल में फंसकर समाज को जोड़ने की बजाय तोड़ने के काम में लग जाती है। आरजू बरनवाल ने कहा कि देश तभी मजबूत होगा जब समाज मजबूत होगा और समाज तभी मजबूत होगा जब हमारे गांव मजबूत होंगे। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाने की अपील की।
0 Comments