मुंबई: नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय प्रतिनिधि निखिल रूपारेल ने मुंबई महानगर पालिका द्वारा 14 प्रतिशत प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ाए जाने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ लोग वैसे ही कोरोना संकट से परेशान हैं, ऐसे में उन्हें सहूलियत देने की बजाय टैक्स बढ़ाना सरासर अन्याय है। निखिल रूपारेल ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ाने से मुंबईकरों के ऊपर दबाव बढ़ेगा। ज्ञातव्य है कि बुधवार को मनपा की स्थाई समिति में रेडी रेकनर प्रस्ताव पेश किया गया। अगर यह प्रस्ताव पास हो जाता है तो मुंबईकरो को 14 प्रतिशत तक अधिक प्रॉपर्टी टैक्स भरना होगा।
0 Comments