आदित्य ठाकरे के जन्मदिन पर गुणवंत विद्यार्थियों को मिले लैपटॉप |Khabare Purvanchal

मुंबई: महाराष्ट्र के पर्यावरण तथा पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर सांताक्रुज पूर्व ,वार्ड क्रमांक 87 के शिवसेना नगरसेवक तथा पूर्व महापौर प्रिं. विश्वनाथ महाडेश्वर की नगरसेवक निधि से 10वीं तथा 12वीं के गुणवंत विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के परिवहन तथा संसदीय कार्य मंत्री एडवोकेट अनिल परब उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक प्रिं. विश्वनाथ महाडेश्वर, विधानसभासमन्वयक अनिल त्रिंम्बककर, पूर्व नगरसेविका पूजा महाडेश्वर, शाखाप्रमुख संतोष गुप्ता, शाखासंघटक अंजली जाधव,पूर्व नगरसेवक मनोहर पांचाळ, पूर्व शाखाप्रमुख संजय काळे समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments