अब महलों की नहीं, झोपड़ी की विजय होगी–फिरतू यादव | Khabare Purvanchal

जौनपुर: उत्तरप्रदेश के जौनपुर जनपद अंतर्गत सोंधी ब्लॉक स्थित पोरईं कलाँ गाँव के नव निर्वाचीत ग्राम प्रधान चन्द्रकला यादव के शपथ समारोह के मौके पर प्रधानपति नें कहा कि अब झोपड़ी जीतेगी न की महल।
बता दें कि दिनाँक 19 जून 2021 दिन शनिवार को दोपहर के दो बजे शपथ समारोह का आयोजन किया गया था। आयोजन में सेक्रेटरी सुजीत यादव नें निर्वाचीत सदस्यों के साथ प्रधान चन्द्रकला यादव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाईं। मौसम की कुदृष्टि के कारण समारोह का आयोजन सीमित किया गया था। समारोह में गाँव के गणमान्य व्यक्तियों नें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। क्रमशः उमाशंकर मिश्र,अशोक कुमार मिश्र, महेंद्र प्रताप सिंह,मुकेश कुमार मिश्र, उमाशंकर यादव,राजबली राजभर, लल्लू राजभर, बाल किशुन राजभर, संचम राजभर, त्रिभुवन राजभर, संदीप राजभर, रामनवल यादव,राम मिलन यादव एवं अन्य कई व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रधानपति नें संवाददाताओं से कहा कि हमारा प्रथम लक्ष्य हमारे दलित एवं पिछड़े भाइयों का विकास करना एवं उनपर किसी प्रकार के हो रहे अत्याचार एवं ज़ुल्म का पुरजोर विरोध करना है। वार्ता के दौरान उन्हें नें कहा कि अब तक गाँव में सिर्फ़ उन्हीं लोगों की बातों को वरीयता दी जाती थी जो समाज मे प्रमुख स्थान रखते थे अर्थात महल की बातें सुनी जाती थीं लेकिन अब दबे कुचले एवं पिछड़ों की बातें सुनी जाएँगी न की महल की। उन्होनें कहा न्याय एवं सत्य कहने वालों की बातें मेरे कार्यकाल में सदैव सर्वोपरि रहेंगी। गाँव के विकास एवं दलितों वंचितो पिछड़ों के विकास के लिए मैं किसी भी हद तक जाऊँगा और कुछ भी करूँगा।

Post a Comment

0 Comments