मुंबई: : रेलवे सलाहकार समिति (मध्य रेलवे) के सदस्य तथा मुंबई के समाजसेवी मनोज दुबे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर पक्का पुल बनाने की मांग की है। मनोज दुबे ने पत्र में लिखा है कि पीपा पुल जो जिला भदोही (रामपुर घाट)और (जोपा घाट) जिला मिर्जापुर के बीच को जोड़ता है।यह पीपे का पुल प्रत्येक बरसात में टूट जाता है इस बार भी यही हालात हैं
जिसकी वजह से लगभग 200 गांव के लोगो को आने जाने खासकर मेडिकल इमरजेंसी में बहुत परेशानी हो रही है! 6 किलो मीटर का रास्ता अब 60 किलो मीटर घूमकर तय करना पड़ रहा है जो बुजुर्गों एवं महिलाओं के लिए काफी कष्टदायक है।अगर इस जगह पक्का पुल बनता है तो इस पुल से दोनों जिले के लोगो को रोजगार भी मिलेगा और अन्य परेशानियां भी समाप्त हो जाएगी। मनोज दुबे ने पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी भदोही तथा जिलाधिकारी मिर्जापुर को भी संप्रेषित किया है।
0 Comments