आदर्श शिक्षक सेवा संघ की मुख्यमंत्री तथा शिक्षामंत्री से अपील |Khabare Purvanchal

मुंबई: आदर्श शिक्षक सेवा संघ, महाराष्ट्र के संस्थापक अध्यक्ष राजेश सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तथा शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ को पत्र लिखकर शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों को रेलवे पास/ टिकट देने हेतु अपील की है। पत्र में कहा गया है कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा शिक्षक/शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को लोकल ट्रेन से आने-जाने की इजाजत 30 अप्रैल को खत्म हो गई है,जिसके कारण रेलवे शिक्षक/शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को रेलवे पास/टिकट नहीं दे रही है।सरकार द्वारा दसवीं और बारहवीं के छात्रों को पास करने का निर्णय लिया है। उसके रिज़ल्ट बनाने के लिए शिक्षकों को विद्यालय जाना है।
 सरकार के नियम के अनुसार शिक्षकों को 20 जून तक रेकॉर्ड मुख्याध्यापक के पास तथा मुख्याध्यापक को 30 जून तक बोर्ड के पास रेकॉर्ड भेजना है। बिना विद्यालय गए रेकार्ड नहीं बन सकता है।शिक्षकों को विद्यालय आने-जाने में बहुत दिक्कत हो रही है।रेलवे पास/टिकट ना दिए जाने के कारण शिक्षक/शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।नए सत्र की शुरुवात भी 14 जून से हो जाएगी।हमारा आपसे अनुरोध है कि रेलवे से शिक्षक/शिक्षकेत्तर कर्मचारियों रेलवे से जाने की इजाजत दी जाए।शिक्षक/शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को रेलवे पास/टिकट देने का भी आदेश निकाला जाय।
जिससे दसवीं और बारहवीं के रिज़ल्ट समय पर बन जाए।

Post a Comment

0 Comments