नई दिल्ली. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद से टीम इंडिया टेस्ट फॉर्मेट में ट्रांजीशन के बारे में सोच सकती है। कप्तान विराट कोहली ने भी मैच के बाद ऐसे संकेत दिए थे कि आने वाले समय में टेस्ट टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ट्रांजीशन फेज में सीनियर बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों पर गाज गिर सकती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथम्पटन में मिली आठ विकेट से हार के बाद कप्तान विराट ने कहा था कि ऐसे लोगों को टीम में लाया जाएगा, जो सही माइंडसेट के साथ बेहतर खेल दिखा सकें। विराट ने इस दौरान किसी का नाम नहीं लिया था।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद से टीम इंडिया टेस्ट फॉर्मेट में ट्रांजीशन के बारे में सोच सकती है। कप्तान विराट कोहली ने भी मैच के बाद ऐसे संकेत दिए थे कि आने वाले समय में टेस्ट टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ट्रांजीशन फेज में सीनियर बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों पर गाज गिर सकती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथम्पटन में मिली आठ विकेट से हार के बाद कप्तान विराट ने कहा था कि ऐसे लोगों को टीम में लाया जाएगा, जो सही माइंडसेट के साथ बेहतर खेल दिखा सकें। विराट ने इस दौरान किसी का नाम नहीं लिया था।
टीम में बदलाव को लेकर विराट ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद कहा था, 'अगर आप हमारी लिमिटेड ओवर की टीम पर नजर डालेंगे, तो इसमें काफी गहराई है और खिलाड़ियों में काफी आत्मविश्वास भी है। हमें टेस्ट टीम के साथ भी ऐसा करना होगा।' भारत को 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इस सीरीज पर टेस्ट टीम का फ्यूचर भी टिका हुआ है। अब देखना होगा कि अगर टेस्ट टीम ट्रांजीशन फेज से गुजरती है, तो किन खिलाड़ियों पर टीम मैनेजमेंट दांव लगाता है।
0 Comments