मुंबई : सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवयित्री श्रीमती मंजू लोढ़ा को आज मुम्बई रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। राजभवन में आयोजित इस समारोह में महामहिम राज्यपाल श्री भगतसिंह कोश्यारी जी ने यह सम्मान श्रीमती मंजू लोढ़ा को उनके उत्कृष्ट समाजिक व साहित्यक सेवाओं के लिये प्रदान किया।
मुम्बई के एक समाजिक संस्था की ओर से राजेश श्रीवास्तव और श्री श्याम सिंघानिया द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवयित्री श्रीमती मंजू लोढ़ा के साथ सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा, आदि गोदरेज, सुप्रसिद्ध अधिवक्ता उज्जवल निकम, मुम्बई बीएमसी कमीश्नर इकबाल सिंह चहल, सुप्रसिद्ध गायक अनुप जलोटा, उदित नारायण, डॉ. सोमा घोष सहित अन्य 33 मुम्बईवासियों को सम्मानित किया गया।
सुप्रसिद्ध समाजसेविका, लेखिका व कवयित्री श्रीमती मंजू लोढ़ा अपनी संस्था लोढ़ा फाउंडेशन के माध्यम से अनेक सेवा कार्यों का सफल संचालन लगातार कर रही है। इनमें शिक्षा, आत्म स्वावलंबन, चिकित्सा आदि प्रमुख है। वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी हर दिन 25 हजार से अधिक लोगों को दो माह तक लगातार भोजन की व्यवस्था करवायी थी। साथ ही कोरोना केअर सेंटर तथा वैक्सीनेशन सेंटर के माध्यम से अनेक लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। साहित्य तथा काव्य लेख व पाठ के माध्यम से अनेक राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय मंचों पर मुख्य अतिथि तथा अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ चुकी है।
0 Comments