नालासोपारा में घरेलू गणपति के अनेक भव्य आयोजन


सम्पूर्ण निष्ठा, भक्ति से लोगों ने मनाया श्री गणेशोत्सव

गणपति बप्पा मोरया, उद्द्यावर्षी लवकरया से गुंजायमान रहा शहर 


नालासोपारा : (संवाददाता)! वसई तालुका के बहुचर्चित शहर नालासोपारा में श्री गणेशोत्सव की धूम है। नागरिक अपनी सम्पूर्ण निष्ठा, भक्ति व हर्षोल्लास से गणपति बप्पा को अपने घर लाये हैं तथा अपनी पूर्ण श्रद्धा-भक्ति एवं गणपति बप्पा से बिछुड़ने की संवेदना सहित डेढ़ दिन पचवें दिन या 7 वें दिन मूर्ति विसर्जन कर रहे हैं। कोरोना महामारी की पृष्ठ भूमि पर राज्य सरकार ने सार्वजनिक गणेशोत्सव पंडालों में भीड़ जुटाने पर प्रतिबंध लगाया है तथा घरों में गणेशोत्सव मनाने की सलाह दी है, जिसका अनुपालन करते हुए, नालासोपारा निवासियों ने अपने अपने घरों में भव्य गणेश मूर्तियां प्रतिष्ठित कर पूजा, वंदन के दैनिक आरती की है। यों तो लगभग सभी नागरिकों ने अपने घरों में भव्य सजावट मूर्ति एवं व्यवस्था की है, किंतु कुछ लोगों के घरों में गणपति बप्पा आकर्षण के केन्द्र बने रहे हैं, जहां विभिन्न समय पर अनेक नागरिकों ने गणपति बप्पा का दर्शन लाभ प्राप्त किया है।

शहर प्रमुख गणेशोत्सवों लोकमान्य हायस्कूल विजय नगर के प्रधानाचार्य कैलाश श्रीवास्तव के सेंट्रल पार्क क्षेत्र में स्थित विनायक अपार्टमेंट के निवास पर श्री गणेश की भव्य प्रतिमा प्रतिष्ठित कर पूजन, अर्चन एवं आरती इत्यादि की जाती रही हैं।उनके घर पर कई इष्ट-मित्र व गणमान्य जनों ने दर्शन किया है। 

भारतीय जनता पार्टी वसई-विरार जिला के उपाध्यक्ष गंगेश्वर लाल श्रीवास्तव के नालासोपारा (पूर्व) के दुर्बास अपार्टमेंट डी-मार्ट के समीप स्थित निवास पर भी गणपति बप्पा की प्रतिष्ठित भव्य मूर्ति भी दर्शनार्थियों के आकर्षण का केन्द्र रही। अलग-अलग समय पर आने वाले इष्ट-मित्रो  एवं गणमान्य नागरिकों ने श्रीवास्तव के घर पर की गई सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की सराहना की है।

नालासोपारा (प.) में श्रीमती आरती नागेश उपाध्याय भाजपा महिला मंडल वसई-विरार जिला की अध्यक्षा के साईदीप टॉवर स्थित उनके घर पर भी पारिवारिक मित्रों एवं गणमान्य नागरिकों ने अपने-अपने समयानुसार जाकर दर्शन किया है तथा उनकी उत्तमोत्तम व्यवस्था की सराहना की है।

शहर के समाज सेवी मंजय गुप्ता ने भी अपने निवास परिसर स्थित बैष्णवी अपार्टमेंट में भव्य गणेशोत्सव का आयोजन किया है। उनके घर जाकर अनेक इष्ट मित्र व गणमान्य जन गणपति बप्पा का दर्शन लाभ प्राप्त कर चुके हैं। 

मोरेगांव नाला सोपारा (पूर्व) में गजानन बिल्डिंग के सामने सोनू सिंह के आवास पर भी गणपति बप्पा के दर्शनार्थ लोगों का तांता लगा रहा है। उनकी व्यवस्थाओं की भी दर्शनार्थियों ने प्रशंसा की है।

हिन्दी दोपहर का सामना के पत्रकार राधेश्याम सिंह के नालासोपारा पूर्व तुलिंज रोड, स्थित गजानन अपार्टमेंट के निवास पर भी गणेशोत्सव का आयोजन अपनी भव्यताओं की वजह से अत्यन्त आकर्षक रहा, जिसका शहर के गणमान्य उद्यमियों, राजनेताओं, समाज सेवियों एवं पत्रकारों ने ने श्रद्धान्वित पुण्य: दर्शन प्राप्त किया।

नालासोपारा (पूर्व) बलई पाड़ा रोड पर स्थित अपने निवासस्थान - काशी विश्वनाथ धाम के बगल में राम सागर गुप्ता द्वारा आयोजित गणेशोत्सव एवं श्री रामचरित मानस का संगीतमय पाठ (11सितम्बर से 13 सितम्बर) एवं महाभंडारा का सराहनीय आयोजन किया गया। कोरोना महामारी से संबंधित नियमों 'कोरोना से का अनुपालन करते हुए ' गणपति बप्पा' को भाव-भीने अश्रुओ के साथ, आगामी वर्ष में पुन: आने के आमंत्रण  कृत्रिम तालाब में विसर्जन किया गया

Post a Comment

0 Comments