मुंबई । अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज की संदिग्ध मौत ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। अपने बयानों से सदैव सुर्खियों में रहने वाले नरेंद्र गिरी महाराज , प्रयागराज में लेटे हनुमान मंदिर के महंत थे। पिछले दो दशकों से साधु संतों के बीच महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले नरेंद्र गिरी महाराज के प्रयागराज आगमन पर बड़े-बड़े नेता तथा प्रशासनिक अधिकारी उनका आशीर्वाद लेने जरूर आते थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अक्सर उनका आशीर्वाद लिया करते थे। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने नरेंद्र गिरी महाराज की संदिग्ध मौत पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि उनकी मौत की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। कृपाशंकर सिंह ने कहा कि नरेंद्र गिरी महाराज ने हमेशा राष्ट्रीय हितों तथा राष्ट्रीय अखंडता को ध्यान में रखते हुए आवाज उठाई है। उनके जाने से सनातन संस्कृति की बहुत बड़ी क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र गिरी महाराज अपने अच्छे कार्यों के चलते हमेशा याद किए जाते रहेंगे।
0 Comments