मुंबई: मीरारोड पिछले साल के आयोजन से अधिक लोगों ने पंचम विल्डिंग में गणपति जी को अपने घरों में बड़े श्रद्धा से बप्पा मोरया को स्थापित किया। कु- रूपाली एवं शिरिष आवगढे ने सुंदर गनपति कि स्थापना किया।श्रीमती पार्वती मैत्री एवं उनके परिवार ने सुंदर गणपति जी कि स्थापना किया। घनश्याम चौबे एवं श्रीमती तान्या चौबे तथा कान्हा ने सुंदर गणपति जी कि स्थापना किया। साथ ही मुकेश जायसवाल ने सुंदर गनपति कि स्थापना किया एवं भजन संध्या का आयोजन किया। साथ ही साथ पंचम विल्डिंग के रहिवासी दिलीप सैनी व कुसुम सैनी के परिवार द्वारा भव्य गणपति जी का आयोजन किया गया था। सामाजिक कार्यकर्ता सीताराम सेटटी एवं चंदू उपाध्याय व माता ,पिता ने पंचम विल्डिंग के रहिवासी जनों का सहयोग किया।
0 Comments