सैनी परिवार द्वारा भव्य गणपति बप्पा का आयोजन


मीरारोड : श्री पंचम विल्डिंग के रहिवासी दिलीप सैनी व कुसुम सैनी के परिवार ने सुंदर गनपति कि स्थापना किया। मिट्टी से बनी हर्ष सैनी एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उन्होंने ने सरकार के कोऱोना नियम का पालन करते हुए अपने परिवार के सहयोग से बप्पा के आयोजन किया। मिट्टी से बने गणपति जी का स्थापना किया। एवं घर में ही कृतिम तालाब में ही विसर्जन किया।हर्ष सैनी पुलिस मित्र के रूप में एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। खुद के पैसे से भाईदर में गरीबों को वड़ा-पाव सरबत मिठाई का वितरण किया।सैनी कि पत्नी ने पंचम विल्डिंग के सार्वजनिक गणेशोत्सव मेअपने हाथ से बप्पा मोरया के लिए प्रसाद बना कर सबको बांटा।सैनी परिवार जनता की सेवा में हमेशा तैयार रहता है।

Post a Comment

0 Comments