नालासोपारा: नालासोपारा पूर्व में तुलिंज पुलिस स्टेशन की हद में एक 67 वर्षीय वृद्ध से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। तुलिंज पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार नालासोपारा पूर्व निवासी जोगेश्वर नाथ जीतनारायण तिवारी (67 ) ने पुलिस को बताया कि 9 सितंबर 2021 को वह तुलिंज रोड स्थित एसवीसी को-आप बैंक में अपने खाते से रूपये निकालने गए थे। करीब 12 15 बजे उन्होंने 136500 (एक लाख 36 हजार 500) रूपये निकाले और वही बैठकर रूपये गिनने लगे। इस दौरान पहले से दो अज्ञात बदमाश वहां खड़े थे। दोनों ने श्री तिवारी से जबरन रूपये ले लिए और बोले आपको गिनने में परेशानी हो रही है हमलोग रूपये गिन देते हैं। जब तिवारी से उनका विरोध किया तो दोनों बदमाशों ने रूपये वापस दे दिए और वहां से फरार हो गए। इसके बाद जब उन्होंने रूपये गिने तो उसमे से 52000 रूपये कम थे। इसकी शिकायत उन्होंने कैशियर से की और उसके बाद उन्होंने तुलिंज पुलिस स्टेशन जाकर पुलिस में शिकायत दर्ज की है। हालांकि पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की तलाश कर रही है लेकिन इस तरह बैंक में सरेआम धोखाधड़ी किये जाने से बैंक में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा हुआ है।
0 Comments