केवल वाहन चालकों से वसूली में व्यस्त रहती हैं यातायात पुलिस
नालासोपारा : (संवाददाता) नालासोपारा पूर्व - पश्चिम में स्थित मुख्य सड़कों पर सुबह -शाम के पिक ऑवर्स घण्टो तक यातायात जाम की स्थिति रहना दैनिक सबब बन गया है। इसका कारण भ्रष्टाचार में लिप्त यातायात पुलिस की यातायात व्यवस्था में असफलता बताई जाती है। जाम तक मुख्य स्थलों पर यातायात पुलिस कर्मी नदारद रहते हैं क्योंकि वे सवारियों की प्रतीक्षा में कतार लगाय ऑटोरिक्शा चालकों से दैनिक हप्तावसूली में निमग्न रहते हैं।
प्राप्त जानकारियों के वसई रोड रेलवे स्टेशन व नालासोपारा रेलवे स्टेशन से सवारियाँ उठाने वाले ऑटोरिक्शा चालक दो कतारों में रिक्शे खड़े करते हैं, जिससे सड़क के शेष हिस्से से मुश्किल से एक छोटा वाहन या ऑटो रिक्शा निकल पाता है। हालांकि वसई रोड (प.) में वन-वे आवागमन की व्यवस्था है इसके उपरांत भी पीक आवर्स में यातायात 15-20 बीस मिनट तक जाम रहता है। वैध रिक्शों की अपेक्षा तीन गुनी संख्या में ऑटो रिक्शे चलवाने के कारण शहर में ऑटो रिक्शों की भरमार हो गई है। बैध (परमिट, बैच व ड्राइविंग लायसेंस धारक) ऑटो रिक्शों से की तिगुनी संख्या में अवैध (बिना प्रामाणिक दस्तावेजों के रिक्शे ,जिन्हें रिक्शा चालक नल्ला कहते हैं, सड़को पर चलवाने के कारण, वैध रिक्शा चालकों को सवा रियों का काफी नुकशान उठाना पड़ता है।
बताया जाता है कि वसई की यातायात पुलिस को अवैध रिक्शों को सड़कों पर उतरवाने से काफी आर्थिक लाभ होता है। यातायात पुलिस नल्ला रिक्शों से 100/- से 150/- रूपये प्रति रिक्शा प्रतिदिन वसूली कर रिक्शों की भीड़ बढ़ाती जा रही है, जिसका बहुत बुरा असर वैध रिक्शा चालकों की रोजी-रोटी पर पड़ रहा है। यातायात जाम होने के प्रमुख कारणों में अवैध (नल्ला) रिक्शा चालक भी है, जिन्हें रिक्शा चलाने, पार्क करने व अन्य वाहनों को पास देने का कोई इल्म ही नहीं है। रिक्शा चालकों का कहना है कि बिना लायसेंस के भी कुछ गुंडारटाइप युवक रिक्शा चलाते हैं, जो अन्य रिक्शा चालकों से गुंडागर्दी पूर्ण व्यवहार करते है।उनकी शिकायत यदि यातायात पुलिस से की जाती है तो यातायात पुलिस कोई कारवाई नहीं करती, उलटे शिकायत कर्ता को ही परेशान करने लगती है। यातायात पुलिस की कार्य प्रणाली जाँच कर समुचित करवाई तथा अवैध (नल्ला) रिक्शों को जब्त किये जाने की मांग उच्च पुलिस अधिकारियों से वैध रिक्शा चालकों, अन्य वाहन चालकों एवं यातायात जाम से त्रस्त नागरिकों ने की है।
0 Comments