वसई(संवाददाता): समाजसेवी सुशील कुमार दुबे के दादा श्री पारसनाथ दुबे का 26 सितंबर 2021दिन रविवार को उनके पैतृक गांव पहसना (बड़ेरी) मड़ियाहूं जौनपुर उत्तर प्रदेश में निधन हो गया ।
वरिष्ठ समाजसेवी पारसनाथ दुबे 105 वर्ष के थे।उनका अंतिम संस्कार वाराणसी स्थित मणकार्णिका घाट पर किया गया।मुखाग्नि उनके बड़े बेटे हरिवंश दूबे ने दी श्री दुबे ने अपने पीछे दो बेटे ,तीन बेटियां, चार नाती ,दो नातिन सहित भरा पुरा परिवार छोड़कर गए।
वरिष्ठ समाजसेवी दुबे जी के निधन पर एस पी उपाध्याय (वरिष्ठ पत्रकार),घनश्याम तिवारी (संपादक-हिंदुस्तान प्रहरी),रविन्द्र कुमार दुबे(संपादक-खबरें पूर्वांचल),धर्मेंद्र कुमार दुबे, गदाधारी तिवारी, राम जी त्रिपाठी, बबलू शुक्ला सहित समस्त ग्रामवासियों ने शोक प्रकट किया है और मृतक आत्मा को शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
0 Comments