मां-बाप पर हमला करने वाला नालासोपारा का फरार आरोपी कलकत्ता से गिरफ्तार




नालासोपारा : पश्चिम के पाटणकर पार्क क्षेत्र में पैसे को लेकर हुए विवाद में आरोपी ने अपने पिता और माँ के ऊपर हमला कर दिया था।इस हादसे में उसकी माँ की मौत हो गई थी।

पत्रकार वार्ता में पुलिस अधिकारी ने बताया कि 29 जनवरी 2019 को मार्केटिंग के पैसे व्यवहार को लेकर पश्चिम के पाटणकर पार्क स्थित इम्पीरियल बिल्डिंग निवासी नरेंद्र रामचंद्र पवार ( 53) से उसके बेटे जन्मेश का विवाद हो गया था। रात में सोते समय नरेंद्र और नम्रता के ऊपर जन्मेश ने हमला कर दिया था। इस हादसे में नम्रता की मौत हो गई थी जबकि नरेंद्र जख्मी हो गए थे। उक्त मामले में पुलिस जन्मेश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी थी। इस बीच जांच में जुटी पुलिस को आरोपी के कोलकाता में होने की सूचना मिली। मामले को गम्भीरता से लेते हुए मीरा भायंदर वसई विरार परिमंडल 3 के पुलिस उपायुक्त प्रशांत वाघुंडे, सहायक पुलिस आयुक्त चंद्रकांत जाधव के मार्गदर्शन में नालासोपारा पुलिस स्टेशन के पीआई विलास सुपे के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक राहुल सोनावणे  अमोल तालेकर, आदिनाथ कदम,  सचिन कांबले आदि टीम ने उसे उक्त स्थान से गिरफ्तार कर लिया। सम्बंधित मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हैं।

Post a Comment

0 Comments