यात्रियों व पुलिस कर्मियों ने बचाई वृद्ध महिला की जान



वसई : वसई रोड रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच खाली जगह में गिरने से एक 71 वर्षीय महिला के शरीर में गम्भीर चोट लग गई। जब महिला ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी। उसी दौरान ट्रेन चलने लगी जिससे महिला का पैर फिसल गया। हालांकि वहां मौजूद यात्रियों और पुलिस कर्मियों ने उसे नीचे गिरने से बचा लिया। इस हादसे में महिला के शरीर की हड्डी टूट गई है। वसई रोड रेलवे पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार की शाम 5.30 बजे के आसपास भावनगर से हैदराबाद  ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म पर रुकी। उसी दौरान ट्रेन में सफर कर रही 71 वर्षीय प्रमिला नामक महिला अपने पति के साथ प्लेटफॉर्म पर चाय पीने के लिए उतरी। जैसे ही ट्रेन रवाना हुई उसी दौरान दोनों दम्पति दौड़कर ट्रेन में चढ़ने लगे उसी समय वृद्ध महिला फिसल गई और प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच की जगह में गिर गई। वृद्ध महिला के पति की चिल्लाने की आवाज सुनते ही मौके पर तैनात पुलिस कर्मी ने उसे प्लेटफॉर्म पर खींच लिया। हालांकि इस हादसे में वृद्ध महिला जख्मी हो गई।





 

Post a Comment

0 Comments