सुल्तानपुर । गाँधी जयंती व शास्त्री जी की जयन्ती 2 अक्टूबर के शुभ अवसर पर नारायण ज्ञान धाम ,बीबीपुर तिवारी में आयोजित कार्यक्रम को पूर्व आईजी बी.पी. त्रिपाठी समेत अन्य अतिथियों ने संबोधित किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित छात्र छात्राओं को नारायण ज्ञान धाम द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। विगत वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा के केंद्र के रूप में विकसित हो रहा आधुनिक पुस्तकालय त्रिपाठी जी के व्यक्तित्व एवं शिक्षा के प्रति प्रेम का परिणाम है । इस बारे में पूछे जाने पर बी पी त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों में संचित प्रतिभाओं के विकास की दिशा में मैंने इस पुस्तकालय की स्थापना की है। आज हजारों बच्चे इस पुस्तकालय का लाभ उठा रहे हैं।
0 Comments