बविआ ने किया विभिन्न स्थानों पर शिविर का आयोजन





विरार : बहुजन विकास आघाडी की ओर से विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर  , स्वास्थ्य परीक्षण , कोविड वैक्सिनेशन का आयोजन किया गया। बहुजन विकास आघाडी संस्थापक /  विधायक हितेंद्र ठाकुर के जन्मदिन पर नालासोपारा पूर्व के श्रीराम नगर  में पूर्व सभापति अब्दुलहक़ पटेल के मार्गदर्शन में प्रदीप सिंह के नेतृत्व में रविवार की सुबह 9 बजे से विजया ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सक विलास मुंडे एवं उनके सहयोगियों के देखरेख में 109 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान सभी रक्तदाताओं को छाता एवं प्रमाणपत्र वितरित किया गया। उक्त शिविर को सफल बनाने में पूर्व नगरसेवक पंकज पाटिल, कैलाश मिश्रा, विकास उपाध्याय , अर्जुन सिंह, सुनील भोषले,रामदरश पाल,दिलीप दुबे, पंकज सिंह, शिवकुमार यादव, अखिलेश विश्वकर्मा, दिलीप हरवटे आदि पदाधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा। इसी क्रम में विरार पूर्व के मनवेलपाड़ा क्षेत्र के कारगिर नगर स्थित गणेश पाटिल इंग्लिश स्कूल में बहूजन विकास आघाडी पुरुस्कृत श्रीकृष्ण जनमोत्सव मंडल की ओर से पूर्व नगरसेवक अजीव पाटिल एवं  पूर्व सभापति प्रशांत राऊत के मार्गदर्शन में पल्लवी ब्लड बैंक मुंबई के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान चिकित्सक डॉक्टर राम वर्मा के नेतृत्व में 16 सहयोगियों द्वारा शिविर में आये156 लोगों का रक्तदान कराया गया। इसके साथ ही 500 लोगों को फ्री कोविड वैक्सीन लगाया गया। मनवेल पाड़ा गाँव स्थित सख्खू बाई हॉल में 500 एवं पीटर विद्यालय में 200 लोगों को निःशुल्क कोविड वैक्सीन लगाया गया। इसी तरह तालुका के कई अन्य स्थानों पर भी बहुजन विकास आघाडी के द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।



 






 

Post a Comment

0 Comments