भ्रष्ट प्रभारी सहायक आयुक्त राजेन्द्र कदम को निलंबित करने की मांग? | Khabare Purvanchal

200 हरे पेड़ो के कटाई का सौदागर राजेन्द्र कदम पर क्यो मेहरबान है,वसई विरार शहर मनपा? 

सफाई कर्मचारी से लिपिक राजेन्द्र कदम ने नगर परिषद के कार्यकाल में खा चुका है, हवालात की हवा 

भ्रष्ट अधिकारी राजेन्द्र कदम के मोबाइल नम्बर की सी डी यार की जांच की जाय?तो होंगे बड़े बड़े खुलासे 

आखिरकार भ्रष्ट प्रभारी सहायक आयुक्त राजेन्द्र कदम को क्यो निलंबित नही कर रहे हैं,मनपा आयुक्त गंगाथरण डी?


वसई : (संवाददाता) वसई विरार शहर महानगरपालिका का 2009 में स्थापना हुआ।मनपा को नव प्रभागों में विभाजन भी किया गया है।क्यो की अलग अलग प्रभाग समिति रहेगी तो मनपा के अधिकारी अपने अपने प्रभाग में अच्छे से काम करेंगे।लेकिन यहां तो उल्टा होता ही नजर आ रहा है।एक समय वसई विरार शहर हरित वसई के नाम से लोग जानते थे। आज वही वसई विरार को कुछ वरिष्ठ पद पर बैठे मनपा के रिश्वतखोर अधिकारी वसई विरार शहर को कांक्रीट में तब्दील करने से भी बाज नही आ रहे हैं। आज वसई विरार शहर अवैध निर्माणों से लोग अच्छी तरह से परिचित हो गए हैं।वसई विरार शहर मनपा के प्रभाग समिति (फ़) में आरक्षित (सरकारी)जमीन से लेकर आदिवासी जमीन पर भी अवैध निर्माण दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। यहा प्रभारी सहायक आयुक्त ,उपायुक्त,अतिरिक्त आयुक्त,और आयुक्त सभी आला अधिकारी कुम्भकर्ण के जैसे नींद में सो रहे हैं।सोशल मीडिया से लेकर अखबारों में लगातार अवैध निर्माण की खबर प्रकाशित होती रहती है लेकिन यहा के हराम की कमाई खाने वाले (हरामखोर)मनपा अधिकारी के कानों तक जू भी नही रेंगता है। 
भ्रष्ट प्रभारी सहायक आयुक्त राजेन्द्र कदम

आज शहर की हालत यह है कि सरकारी जमीन भी नही बची है।मनपा की आरक्षित जमीन गार्डन, स्कूल, बाजार जोन, खेल का मैदान,पुलिस स्टेशन, बस डिपो,पार्किंग जोन जैसे आरक्षित जमीन पर भी अवैध निर्माण करीब करीब हो चुका है। वसई विरार शहर मनपा के प्रभाग समिति (फ़) में उमर कम्पाउंड,रिचर्ड कम्पाउंड, माइकल कम्पाउंड में लाखों स्क्वायर फुट का अवैध निर्माण चल रहा है लेकिन अधिकारी अपनी नपुंसकता की वजह से कार्रवाई करने में विफल नजर आ रहे हैं। क्यो की  भ-ूमाफीयाओं ने सफेद पोस (नेता),मंत्री से लेकर मनपा के शीर्ष अधिकारियों तक पैसे के दम पर अपने पालतू कुत्ते जैसा सबको रिश्वत की टुकड़ियों पर पाल रखा है, तो कार्रवाई कैसे होगी।अगर भूमाफियाओं ने नेता से लेकर मनपा के अधिकारियों को मैनेज नही किया है तो अवैध निर्माण पर कार्रवाई क्यो नही हो रही है ? जनता का ज्वलंत सवाल 

भ्रष्ट प्रभारी सहायक आयुक्त राजेन्द्र शिवराम कदम ने प्रभाग समिति (फ़) के पहले प्रभाग समिति (जी) में अपने नपुंसकता का रूप दिखा चुका है। राजेन्द्र कदम के कार्यकाल में लगभग 150 से 200 हरे पेड़ का कत्ल किया गया है यह मौनी बाबा बनकर मनपा के वरिष्ठ को मैनेज करने माहिर माना जाता है। इस लिए इस भ्रष्ट अधिकारी को प्रभाग को बदल बदलकर प्रभारी सहायक आयुक्त बनाया जाता है।



क्योंकि नेता के संरक्षण व मनपा के वरिष्ठों का आशीर्वाद लगातार मिलता रहता है।वसई विरार शहर मनपा अवैध निर्माणों को खूब सरक्षंण दे रही है।जो करोड़ों रुपये की राजस्व व महसूल को हर महीने डूबा रही है।मनपा के रिश्वतखोर अधिकारी वरिष्ठ से लेकर निचले पायदान तक मौनी बाबा बनकर काली कमाई में मदमस्त है ।दो ,दो सौ हरे पेड़ वसई विरार शहर मनपा के कार्य क्षेत्र के वालीव प्रभाग के चिंचोटी में भ-ूमाफिया यूसुफ कुरैसी के द्वारा काट दिए जा रहा हैं , वही मनपा अधिकारी और नेता खाली पैसा कमाने में मस्त हैं। अभी ज्यादा दिन नही  बिता की वसई तालुका में ऑक्सीजन की कमी से कितने लोगों की मौत हो गयी थी।यह खुलासा मुंबई के भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने एक पत्रकार परिषद में दी थी।नगरसेवक से लेकर मंत्री तक अपनी घड़ियाली आंसू सोशल मीडिया और अखबारों के माध्यम से खूब बहाए अब सब भूल गए। कुछ लोगो का कहना है कि जब तक भ्रष्ट अधिकारी राजेन्द्र कदम को निलंबित नही करेंगे तब तक प्रभाग समिति (फ़) में अवैध निर्माण नही रुक सकता है। 

मोहन संखे के स्ट्रिंग ऑपरेशन के वीडियो से मनपा में मची थी खलबली 



कुछ सप्ताह पहले प्रभाग समिति (फ़) में प्रभारी सहायक आयुक्त मोहन शंखे का एक स्ट्रिंग ऑपरेशन के वीडियो वायरल हुआ था।उस वीडियो में मोहन शंखे ने साफ साफ कहा था कि हम तो एक मोहरा है सब काम अतिरिक्त आयुक्त आशीष पाटिल के इशारे पर होता हैं मुझे भूमाफियाओं के अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने नही दिया जाता है , क्यो की जो बड़े भूमाफिया है वह अतिरिक्त आयुक्त आशीष पाटिल के कांटेक्ट में है इस लिए हम कार्रवाई नही कर पाते हैं ।जैसे ही वीडियो वायरल हुआ देर न लगाते हुए सहायक आयुक्त मोहन संखे की तत्काल बदली कर दी जाती है।अब सवाल यह उठता है कि अगर मोहन संखे झूठा बयान दिए हैं तो संखे पर कार्रवाई क्या हुई। कही न कही मोहन संखे के ईमानदारी की पारदर्शिता झलक भी रही है, कि जो भूमाफियाओं का नाम वीडियो में लिए है वह भूमाफियाओं का अवैध निर्माण आज भी मनपा का बुलडोजर नही चला है।आज वही बड़े भूमाफियाओं का  बड़े बड़े अवैध इंडस्ट्रियल गाला बन कर तैयार है।मोहन संखे के स्थान पर आनन फानन में भ्रष्ट प्रभारी सहायक आयुक्त राजेन्द्र कदम को नियुक्त कर दिया गया ।
 

Post a Comment

0 Comments