सांईकृपा नवरात्रौत्सव मंडल द्वाराखार में भव्य देवी प्रतिमा की स्थापना


मुंबई। साईंकृपा नवरात्रौत्सव मंडल द्वारा खार पूर्व के साईं बाबा रोड स्थित जवाहर नगर परिसर में भव्य देवी प्रतिमा की स्थापना की गई है । खारची आई माऊली के नाम से स्थापित की जाने वाली देवी प्रतिमा के उत्सव का यह 37 वां वर्ष है। मंडल के अध्यक्ष गौतम सिंह, सचिव श्रीप्रकाश त्रिगुणायत तथा कोषाध्यक्ष गणेश गुप्ता हैं। कार्यक्रम के प्रमुख सहयोगियों में व्यंकटेश तलपडे,देशराज गनगे, गोपाल सिंह, अभिषेक गनगे,निहाल सिंह ,सन्नी, कल्लू सिंह, सिद्देश लाखन, पप्पू सिंह,राहुल शुक्ला,  आदि का समावेश है।

Post a Comment

0 Comments