डॉक्टरों को विशेष कार्यकारी अधिकारी नियुक्त करे महाराष्ट्र सरकार–डॉ. विवेकानंद जाजू


मुंबई। महाराष्ट्र जनरल मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर विवेकानंद जाजू ने महाराष्ट्र के पर्यटन व मुंबई के पालक मंत्री आदित्य ठाकरे को पत्र लिखकर सभी डॉक्टरों को विशेष कार्यकारी अधिकारी(SEO) नियुक्त करने की अपील की है। आदित्य ठाकरे को लिखे पत्र में डॉक्टर विवेकानंद जाजू ने कहा है कि कोरोना संक्रमण काल में डॉक्टरों ने जिस बहादुरी हिम्मत और साहस के साथ अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा की ,वह अभूतपूर्व है। डॉक्टर्स लगातार मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं। उनकी सेवा भावना को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार द्वारा सभी डॉक्टरों को विशेष कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्ति की जाए।

Post a Comment

0 Comments