रामलीला पर भारी पड़ी कोरोना लीला
नालासोपारा : पूर्व के विलालपाड़ा क्षेत्र के श्रीरामनगर इलाके में पिछले 20 वर्षों से श्रीराम नगर रामलीला मण्डल की ओर से रामलीला मंचन किया जा रहा हैं। हालांकि लगातर दूसरे वर्ष में कोविड की वजह से परमिशन न मिलने से रामलीला मंचन नही हो सका। श्रीरामनगर रामलीला मण्डल अधयक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि पिछले 10 दिनों से रामलीला की तैयारी के साथ ही कलाकारों ने रिहर्सल शुरू कर दिया था। हमने रामलीला आयोजन के लिए पेल्हार पुलिस स्टेशन में अर्जी दिया था। लेकिन पुलिस स्टेशन से परमिशन नही मिला। अनुमति न मिलने से रामलीला स्थगित करने का निर्णय लिया गया। फिलहाल लगातार दूसरे वर्ष रामलीला मंचन न होने से कलाकारों के साथ साथ हम भक्तों को काफी निराशा हुई हैं। इस सिलसिले में श्रीराम नगर में 7 अक्टूबर दिन रविवार दोपहर 1 बजे से अतुल चौबे के नेतृत्व में संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया।
0 Comments