मुंबई । राजभवन। नवभारत टाइम्स द्वारा राजभवन में आयोजित एक समारोह में महाराष्ट्र के महामहिम श्री भगत सिंह कोश्यारी ने डॉ. जीतेन्द्र पाण्डेय को "एनबीटी एजुकेशन वारियर्स" सम्मान से सम्मानित किया । डॉ. पाण्डेय को यह सम्मान कोरोनाकाल में उम्दा तकनीकी शिक्षण एवं उत्कृष्ट कक्षा प्रबंधन के नेतृत्व हेतु दिया गया। इसके पूर्व इन्हें महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी का "काका कालेलकर पुरस्कार" मिल चुका है। साथ ही इन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हैं।
इस अवसर पर माननीय राज्यपाल ने पुरस्कृत अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे लोग हिज ऐक्सिलेंसी कहते हैं लेकिन ऐक्सिलेंसीज तो मेरे सामने बैठे हैं। उन्होंने कहा कि आभासीय शिक्षण का लाभ जब तक दूर - दराज़ गांवों में नहीं पहुँचेगा तब तक हमारा प्रयास अधूरा रहेगा ।
"एनबीटी एजुकेशन वारियर्स" सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. जीतेन्द्र ने बताया, "शिक्षक भी योद्धा हैं। दुःख की बात यह है कि अधिकांश निजी शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत शिक्षक योद्धाओं को या तो नौकरी से हाथ धोना पड़ा है या उनका वेतन काटा गया। ऐसे अध्यापकों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है। मैं नवभारत टाइम्स के स्थानीय संपादक श्री सुंदरचंद ठाकुर एवं उनकी टीम को धन्यवाद देना चाहता हूँ जिन्होंने इस दिशा में एक सार्थक पहल की है। यही नहीं, गरीब और पिछड़े छात्रों की आर्थिक मदद हेतु एनबीटी की भूमिका सराहनीय है।" इस सम्मान समारोह में श्री भुवेन्द्र त्यागी, श्रीमती भारती मोहन, डॉ रश्मि त्यागी, श्री पंकज पाण्डेय समेत कई शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल थे।
0 Comments