नवाब मलिक की ऊंटपटांग बयानबाजी के विरुद्ध भाजपा आंदोलन की राह पर


वसई (संवाददाता शिवसेना नीत सरकार में उत्तर दायित्व पूर्ण मंत्रिपद पर विराजमान राकांपा विधायक नवाब मलिक के निराधार व ऊटपटांग बयानों व आरोपों के विरुद्ध वसई विरार जिला भाजपा ने आंदोलनात्मक भूमिका अपनायी है।

बतादें कि स्थानीय भाजपा ने गत 1 नवंबर 2021 को तुलिंज पुलिस थाने के सामने सायं 6 बजे नवाब मलिक व ठाकरे सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया है। इस आंदोलन का नेतृत्व जिला भाजपा अध्यक्ष राजन नाइक,महेंद्र पाटिल, हरेंन्द्र पाटिल, मनोज बारोट, विश्वास सावंत प्रवीण गावड़े, मुजफ्फर घंसार, प्रज्ञा पाटिल, देवराज सिंह,अभय कक्कड़, नारायण मांजरेकर, शशिकांत दुबे, विनीत  तिवारी ,फरजाना खान, संध्या दुबे, मंजुला गौड़ा, रूपाली चोरघे, दिलीप गायकवाड़ इत्यादि ने संयुक्त रूप से किया उक्त विरोध प्रदर्शन सेकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments