वसई (संवाददाता | वसई उपनगर में मोबाइल तथा अन्य सामान जबर्दस्ती छीन कर फरार होने वाली गैंग के तीन उचक्कों को गिरफ्तार करने में वालीव पुलिस ने सफलता पायी है, जिससे स्थानीय जनों ने राहत की सांस ली है।
उपलब्ध विवरणों के अनुसार उक्त गैंग के द्वारा किये गये पांच अपराधों पर से पुलिस ने पर्दा हटाया है। पुलिस के अनुसार वालीव पुलिस थाना क्षेत्र में राहगीरों को रोक कर उन्हें लूटने की घटनायें लगातार बढ़ती ही जा रही थी। इस कारण पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी थी। मोबाइल चोरी की एक घटना की जांच के दौरान पुलिस ने रूपेश यादव (19), मोहम्मद शेख (36) एवं अकबर अली शेख को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उक्त आरोपियों से 79 हजार की 'मालमत्ता' भी जब्त की है। वालीव पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कैलाश बर्वे एवं उनके सहकर्मियों के दल यह सराहनीय कार्य किया है।
0 Comments