आयुक्त को ज्ञापन सौंपा
विरार : वसई-विरार शहर महानगर पालिका क्षेत्र में मुस्लिम एव ईसाई समुदाय के लोग वर्षो से रहते हैं। इस समुदाय के लोगों के लिए कब्रिस्तान की समस्या आज भी कायम हैं। मुस्लिम और ईसाई समुदाय को अपने रिश्तेदारों के शवों को दफनाने के लिए मुंबई, ठाणे सहित अन्य जगहों पर ले जाना पड़ता है। इस दौरान समुदाय के लोगों को ज्यादा समय के साथ ही अधिक रुपये खर्च करना पड़ता हैं। उक्त समुदाय की समस्या को लेकर वसई विरार शहर मनपा आयुक्त गंगाथरन डी. को शुक्रवार को वसई विरार शिवसेना क्षेत्र प्रमुख अल्पसंख्यक विभाग सलीम. आर.खान ने पत्र सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन पत्र के माध्यम से मांग किया गया हैं कि वसई गांव मौजे गोखीवारे स्थित सर्वे क्रमांक 233 पर शासकीय आरक्षित गुरचरण भूमि पर मुसलमानों के लिए कब्रिस्तान एवं ईसाइयों के लिए दफनभूमि निर्माण किया गया। इस दौरान शिवसेना के कई पदाधिकारी व कार्यकता मौजूद थे।
0 Comments