विरार (पूर्व) में बस सेवा का शुभारम्भ

 
विरार (संवाददाता)। कोरोना महामारी की तीव्रता के चलते विरार, पूर्व स्थित मनवेल पाड़ा से संचालित वसई विरार शहर महानगर पालिका की बस सेवा निरस्त कर दी गई थी, जिसे कोरोना संक्रमण में आयी कमी के कारण पालिका परिवहन की बससेवा का पुनः शुभारम्भ किया गया है।

प्राप्त सूचनाओं के अनुसार बस सेवा की पुनर्वहाली की मांग एक अर्से से की जाती रही है थी जिसके लिये पालिका प्रशासन ने गत सोमवार को ही बस सेवा का शुभारंभ कर दिया है, जिससे कि नागरिकों में प्रसन्नता का माहौल है। उक्त अवसर पर बस सेवा के ठप्प पड़ने से ऑटो रिक्शों का भाड़ा दो गुना हो गया था। किंतु बस सेवा के आरम्भ से यात्रियों को काफी राहत मिली है। उक्त शुभारंभ के अवसर पर पूर्व नगर सेवक प्रशांत राऊत व आजीव पाटिल को लोगों ने धन्यवाद कहा जिनके प्रयन्नों से बस सेवा का पुनर्संचालन आरम्भ हुआ है।

Post a Comment

0 Comments