मुंबई। सामाजिक ,साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्था भारतीय सदविचार मंच द्वारा ली हुई दत्तक बस्ती काजूपाढा़(घोड़बंदर रोड ,ठाणे) के 40 घरों के निवासियों को संस्था की ओर से भेंट स्वरूप त्योहार संबंधी खाद्य सामग्री की किट वितरित करके संस्था पदाधिकारियों एवं वहां के निवासियों द्वारा द्वारा हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाया गया। वैसे इस बस्ती में 78 परिवार रहते हैं।पिछले दिनों आये ताउते तूफान के कारण घर उजड़ गए। परिवार अपने मूल स्थान को पलायन कर चुके हैं या जा चुके हैं।इस आयोजन के अवसर पर संस्था के संस्थापक डाॅ.राधेश्याम तिवारी,अभी हाल में नवगठित कार्यसमिति के अध्यक्ष डाॅ.शिवश्याम तिवारी,महामत्री बी.पी .मिश्रा,मंत्री राजीव मिश्रा,सांस्कृतिक मंत्री बी.एम.गुप्ता,शाखा प्रभारी रत्नेश दुबे सहित संस्था की काजूपाढा़ क्षेत्रीय कमिटी के कार्यकर्ता प्रमोद तिवारी,सचिन मोरे,देवराज यादव,गेनालाल कनौजिया,सुरेंद्र जयसवार,अमित शर्मा,प्रह्लाद कानू,राम लुटूर विश्वकर्मा,गुरुदेव पाठक,विष्णू प्रजापती,सुनील नायर,निसार नडाफ,गुलाब यादव,विजेंद्र यादव उपस्थित रहे।
0 Comments