डॉ अनिल मुरारका ने हजारों गरीब परिवारों को बांटी खाद्य सामग्री


मुंबई। दिवाली के शुभ अवसर पर आज देश के जाने-माने समाज सेवक एमपल मिशन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनिल गुप्ता सी मुरारका ने आज दिवाली के अवसर पर हजारों उन गरीब परिवारों को दिवाली का तोहफा देते हुए एक छोटी सी चेहरे पर मुस्कान लाने के प्रयास की इस महामारी में खाने की सामग्री डॉक्टर मुरारका द्वारा आज मलाड के आदिवासी इलाके में बांटा गया इस मौके पर हजारों की संख्या में जरूरतमंद लोग बुजुर्ग महिलाएं नौजवान बच्चों उपस्थित होकर मुरारका द्वारा खाने की सामग्री ली लोगों ने ऐसे वक्त में मुरारका द्वारा बांटते हुए खाने की सामग्री की तारीफ करते हुए कहा कि जहां कोविड-19 लोग अपने अपने घरों में बैठे हुए हैं वहीं ऐसे नेक कार्य डॉक्टर अनिल मुरारका किया गया हम इनके शुक्रगुजार हैं इस मौके पर डॉ अनिल काशी मुरारका के साथ इनके संस्था के दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments