केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 4 योजनाओं को दी हरी झंडी
जौनपुर , 20 दिसंबर । महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह द्वारा पिछले अरसे से की जा रही मेहनत तथा प्रयास आज उस समय साकार होता दिखाई दिया, जब केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जौनपुर में नईगंज व जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज, कलीचाबाद में गोमती पर पुल और जौनपुर शहर के पास रिंग रोड की स्वीकृति प्रदान करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया। नितिन गडकरी ने आज मछली शहर की जनसभा में कहा कि इन योजनाओं और निर्माण कार्य तत्काल शुरू किया जाए। इसके लिए जितना भी धन लगेगा दिया जाएगा। कृपाशंकर सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन चारों के बन जाने से जौनपुर नगर में जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी ।महाराष्ट्र भाजपा के उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने बताया कि उन्होंने जगदीशपुर रेलवे के ओवरब्रिज, नईगंज ओवरब्रिज, कलीचाबाद में गोमती नदी पर पुल और उसी के पास रिंग रोड बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र देकर मांग की थी कि जौनपुरवासियों की समस्याओं को देखते हुए इन्हें स्वीकृत करने की कृपा करें उन्होंने कहा कि मुझे अपार खुशी हो रही है कि मछली शहर की जनसभा में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इन चारों को स्वीकृति प्रदान करते हुए तत्काल डीपीआर तैयार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया ।
0 Comments