अनिरुद्ध पाण्डेय को जीवन गौरव सम्मान



मुंबई की प्रमुख सामाजिक - साहित्यिक संस्था समन्वय संकल्प के संस्थापक व प्रबंध ट्रस्टी अनिरुद्ध पाण्डेय को पं.  अवधनारायण तिवारी जीवन गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया । डाॅ आर ए तिवारी फाउण्डेशन द्वारा अंधेरी रिक्रिएशन क्लब में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में वरिष्ठ समाजसेवी अनिरुद्ध पाण्डेय को शाॅल , श्रीफल , पुष्प गुच्छ , स्मृति चिह्न , प्रशस्ति पत्र  प्रदानकर सम्मानित किया गया । इस  अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षिका डाॅ मंजू पाण्डेय तथा प्रसिद्ध समाजसेवी डाॅ नूतन आलोक पाण्डेय को सीतादेवी तिवारी जीवन गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया ।
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रमेश दुबे ने समारोह की अध्यक्षता की । इस अवसर पर राहुल ग्रुप आॅफ स्कूल्स के चेयरमैन लल्लन तिवारी , आदित्य इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट के चेयरमैन हरिश्चंद्र मिश्र , हमारा महानगर के संपादक राघवेंद्र द्विवेदी , उत्तर भारतीय संघ ( युवा मोर्चा ) के अध्यक्ष संजय सिंह , यशोभूमि के कार्यकारी संपादक के सी दुबे आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे । डाॅ आर ए तिवारी फाउण्डेशन के चेयरमैन व प्रबंध ट्रस्टी डाॅ राधेश्याम तिवारी ने स्वागत भाषण दिया । कार्यक्रम का संचालन संजय दुबे ने किया तथा डाॅ शिवश्याम तिवारी व डाॅ संदीप तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया ।
इस अवसर पर मुंबई महानगर के समाजसेवी व बुद्धिजीवी भारी संख्या में उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments