मुंबई। प्रतिवर्ष दिए जाने वाले वाग्धारा सम्मान के लिए चयन समिति का गठन कर दिया गया है। प्रख्यात रंगकर्मी तथा कला निर्देशक जयंत देशमुख निर्णायक समिति के अध्यक्ष होंगे। इस समिति वरिष्ठ पत्रकार विमल मिश्र तथा दोपहर के सामना के कार्यकारी संपादक अनिल तिवारी समिति के सदस्य होंगे।वाग्धारा सम्मान के लिए प्रस्तावक समिति के अध्यक्ष के तौर पर वरिष्ठ व्यंग्यकार संजीव निगम का चयन किया गया है। प्रस्तावक समिति में सदस्य के तौर पर पत्रकार मनश्री पाठक, लेखक अरविंद राही, सुभाष काबरा, शेखर अस्तित्व, रवि यादव, सुरेश तिवारी यश, संध्या पांडेय, रंगकर्मी देव फ़ौजदार, समाजसेवी दीनदयाल मुरारका , गायिका श्रद्धा मोहिते तथा टैरो कार्ड रीडर आरती राजदान को मनोनीत किया गया है।वाग्धारा के प्रवक्ता एडवोकेट भार्गव तिवारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टर वागीश सारस्वत इस समिति के पदेन सदस्य होंगे जबकि खुशबू तिवारी व निकिता राय संयोजक सदस्य होंगे।आगामी 14 जनवरी तक वाग्धारा सम्मान के लिए प्रविष्टि भेजी जा सकती है।
0 Comments