भायंदर। भक्तों की मनोकामना पूर्ण करने वाले भगवान दत्तात्रेय की जयंती के अवसर पर राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी ने भायंदर पूर्व के नवघर पुलिस स्टेशन परिसर में अपने पिता पंडित लल्लन तिवारी द्वारा बनाए गए भव्य मंदिर में भगवान दत्तात्रेय की पूजा अर्चना की। दत्त जयंती के अवसर पर मंदिर की आकर्षक सजावट की गई। पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच राहुल तिवारी ने भगवान दत्तात्रेय की प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक कर संपूर्ण मानव जाति के कल्याण की कामना की। इस अवसर पर एडवोकेट राजकुमार मिश्रा तथा वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद का भी भव्य आयोजन किया गया।
0 Comments