समरस फाउंडेशन ने किया श्री श्री 108 महर्षि हरिप्रसाद दास का अभिनंदन


आजमगढ़ । मुंबई महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा आज कलवरिया, आजमगढ़ में श्री श्री 1008 दुर्वासा महामंडलेश्वर मौनी रामलाल दास जी महाराज के उत्तराधिकारी श्री श्री 108 महर्षि हरिप्रसाद दास जी का अभिनंदन किया गया। ज्ञातव्य है कि पूर्वांचल के कई जिलों में आस्था के केंद्र रहे मौनी बाबा के आज भी लाखों भक्त हैं। अयोध्या, दुर्वासा, गहजी, महिपालपुर, मधुपुर, मनारा समेत 16 स्थानों पर मौनी बाबा के आश्रम बने हुए हैं। अयोध्या में स्थापित निर्मल आश्रम के प्रमुख पुजारी विपुल दास महाराज, श्री श्री 108 महर्षि हरिप्रसाद दास के उत्तराधिकारी हैं। महंथ जी ने लोगों से प्रेम, सद्भावना और आपसी भाईचारे के साथ समाज और देश को निरंतर मजबूत बनाते रहने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments